भाविप की नई कार्यकारिणी को यशोधरा राजे ने दिलाई समाजसेवा की शपथ

शिवपुरी-भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह गुरूवार को स्थानीय परिणय वाटिका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री विस्तार अजय बंसल ने की। शपथ अधिकारी के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष मध्य भारत आरके चौपड़ा मंचासीन थे। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, चिकित्सक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
दायित्य ग्रहण समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने बोलते हुए कहा कि भारत वह देश है जिसमें संस्कृति को मान्यता दी जाती है। जिसमें लोग आज भी अपनी संस्कृति बढ़ाने के लिए नित नए प्रयास कर रहे हैं। इसी का एक उदाहरण आज समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद ने करके दिया हैं। क्यों कि यह संस्था संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के पांच प्रकल्पों को लेकर चल रही है। 
 
सांसद राजे ने कहा कि शिवपुरी से मुझे लगाव हैं और मैं चाहती हूं की शिवपुरी की पहचान प्रदेश में अलग ही हो, साथ ही कहा कि समाज सेवी संस्था अपना अमूल्य समय निकाल कर  संस्था नपा के सहयोग से किसी एक वार्ड को  गोद लेकर उसकी समस्याओं को हल करें। तो वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने नपा अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना से कहा कि शिवपुरी शहर को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द मढीखेड़ा पेयजल आवर्धन योजना जल्द ही पूरा करायें। 
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मंत्री अजय बंसल ने कहा कि हमारे जीवन में कई तरह की बातें आती हैं जिन्हें हम समझ नहीं पाते हम लोगों को तीन चीजों की सख्त आवश्यकता रहती है, रोटी, कपड़ा और मकान इसके लिए हम दिन रात मेहनत करते हैं, भारत विकास परिषद की दिशा में हम चलेंगे तो परिषद भी गौरवान्वित होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शपथ विधि अधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष मध्य भारत आरके चौपड़ा ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता भी बास करते हैं। विश्व में आज भी भारतीय संस्कृति को श्रेष्ट माना जाता हैं। 
 
जो लक्ष्मी और सरस्वती पुत्र हैं उन्हें हमें संस्था से जोडऩा हैं वह लोग गरीबों की मदद करें। तभी हम भारतीयता को सम्मानित कर पायेंगे। शपथ विधि अधिकारी श्री चौपड़ा ने सत्र 2012-13 की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पीडी गर्ग, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, सचिव सौरभ गौड़, सहसचिव संदीप वशिष्ट, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रीना गुप्ता, सह संयोजक संध्या शर्मा, सरला वर्मा, सुनीता अग्रवाल, अशोक गोयल, राजकुमार बिंदल, साकेत गुप्ता, संतोष गोयल, राजेश सिंघल, हेमंत ओझा, दिलीप सिंघल, हृदेश गोयल, नवीन सदस्य ललित छाजेड़, अनिल उपाध्याय, पुनीत जैन, संजीव अग्रवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, मुकेश गुप्ता, ओमप्रकाश राठौर को परिवार सहित शपथ दिलाई गई। 
 
मुख्य अतिथि नेत्र चिकित्सक डॉ. एसके पुराणिक डॉ. एचपी जैन, रक्तदाता अरविन्द गोयल, जितेन्द्र राणा, श्रीमती कोमल राणा, सरला वर्मा, राजेश सिंघल, उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रांत स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरण एवं जल संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम पर विधायक प्रहलाद भारती, भारत को जानो कार्यक्रम में तरूण अग्रवाल, एवं बीरेन्द्र शर्मा, डॉ. पीडी गर्ग व डॉ. बीसी गोयल ने को पुरूस्कार दिए गए। मंचासीन अतिथियों को अध्यक्ष तरूण अग्रवाल व डॉ. बीके जैन सचिव सोंरभ गौड़ ने स्मृति चिन्हि भेंट किए, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आकांक्षा गौड़ एवं प्रेरणा सांड ने किया व आभार प्रदर्शन सौरभ गौड़ ने किया।