शिवपुरी के कुपोषित बच्चों को नहीं मिलेगा साँची दूध


राज्य शासन द्वारा अटल बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के अंतर्गत रीवा, कटनी, मण्डला, ग्वालियर, बुरहानपुर एवं छिन्दवाड़ा जिले में अति कम वजन के बच्चों को आँगनवाड़ियों के माध्यम से दुग्ध संजीवनी योजना का प्रारंभ किया गया है। इन जिलों में अति कम वजन के बच्चों को 200 मिली लीटर का पैकेट दिया जा रहा है। इस सूची में भी शिवपुरी शामिल नहीं है।
 
योजना में दुग्ध संघों द्वारा जिला प्रशासन के अनुमोदन से बहुत कम वजन वाले बच्चों को गुणवत्ता का ‘‘साँची’’ दूध पैकेट में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टरों के प्रयास से लागू बाल संजीवनी दुग्ध योजना में, मध्यप्रदेश शासन का सहकारी उत्पाद ‘‘साँची’’ दूध अति कम वजन के बच्चों के लिये पूरक पोषण का उत्तम आहार है।