किसान को वारदाना सोसायटी उपलब्ध करायेगी


शिवपुरी-शिवपुरी जिले में समर्थन मुल्य पर वर्तमान में गेहू उपार्जन का कार्य प्रगति पर है। जिले मे वारदाने की कमी को देखते हुए छोटे किसान जो अपना गेहॅ समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते है। वे वंचित न रहें इसको ध्यान में रखते हुए जिले के अन्तर्गत सभी खरीदी केन्द्रों पर एक किसान 50 क्ंिवटल तक गेहॅ सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराये गये, वारदाने में बेच सकते है। जबकि 50 क्विंटल से उपर वाले ऐसे किसान जो अपना गेहॅ तत्काल वेचना चाहते हेै। उन्हे अपना वारदाना स्वंय का लेकर आना होगा।

जिलाधीश जॉन किग्सली ने इस संबंध में जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों  को आवश्यक निर्देश दियें है। दिये गये निर्देशो में उल्लेख किया है, कि शासन के निर्देशो का पालन करते हुए, किसान अपना गेहॅ बेच सकेंगे। छोटे किसानों की गेह खरीदी की पश्चात वारदाना बचने पर 50 क्विंटल से अधिक मात्रा वाले बडें किसानों को बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।