जय गोविन्दश्वर मंदिर पर श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ 27 से

शिवपुरी. शहर के झांसी रोड रेंज वन विभाग के सामने स्थित जय गोविन्दश्वर मंदिर पर आगामी 27 मई से 3 जून तक श्री शिवशक्ति एवं भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान श्रीमद् भागवत में व्यासपीठ से कथा का श्रवण श्री वृन्दावनधाम से पधार रहे परम पूज्य आचार्य जगदीश प्रसाद अपनी ओजस्वी वाणी में कराऐंगे। सभी धर्मप्रेमीजनो से इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार धर्मलाभ लेने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है।

श्री श्री 1008 श्री कृष्णपुरी जी महाराज की अनुकंपा से हरिशंकर बापू द्वारा शिवपुरी में विशाल श्री शिव शक्ति यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नव कन्याओं का पूजन और भोले शंकर जी का पार्थिव पूजन भी किया जाएगा। यहां भागवत कथा प्रवचनर्ता परम पूज्य जगदीश प्रसाद वृन्दावनधाम होंगे, कथा 27 मई से प्रारंभ होगी एवं इसका समापन 3 जून रविवार को होगा साथ ही 4 जून को कन्याभोज एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक हवन,पूजन, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पाठ एवं दोप.2 बजे से 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक बाहर से आने वाले साधू, संत एवं विद्वानों द्वारा प्रवचन होंगे। यह सभी आयोजन स्थानीय जय गोविन्दश्वर मंदिर वन विभाग(रेंज)के सामने झांसी रोड, शितौले की कोठी, गोविन्द नगर शिवपुरी पर संपन्न होंगे। आयोजन समिति द्वारा सभी नगरवासियों से इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।