राज्य शिक्षा केंद्र: सबके वेतन बढ़े

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र अब प्रदेशभर के जिला परियोजना समन्वयकों (डीपीसी) सहित संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ा दी है। डीपीसी की तनख्वाह जहां 7 हजार रुपए बढ़ गई है, वहीं डिप्टी मैनेजर की छह हजार रुपए ज्यादा हो गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त अशोक वर्णवाल के मुताबिक यह निर्णय गुरुवार को हुई मप्र सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी की 44वीं बैठक में लिए गए। डीपीसी की तनख्वाह 26670 से बढ़ाकर 33180 तथा डिप्टी मैनेजर की 28 हजार से बढ़ाकर 34 हजार 832 रुपए कर दी गई है। यह तनख्वाह 1 अप्रैल 2012 के कार्य मूल्यांकन के आधार पर बढ़ाई गई है।
इनकी भी बढ़ी: इस बैठक में प्यून-चौकीदार, ड्राइवर, एलडीसी, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्रॉफ्ट मेन, स्टेनोग्राफर, सब इंजीनियर, ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर, लेक्चरर, जिला महिला कोआर्डिनेटर, ब्लॉक एकेडमिक कोआर्डिनेटर, डिप्टी डीपीसी फाइनेंस, प्रोग्रामर, अस्सिटेंट इंजीनियर आदि की तनख्वाह भी बढ़ाई गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है। 

सेंट्रल डेस्क