जेल में बंदिया को पढ़ाया कानून का पाठ

शिवपुरी -जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ए.एस.तोमर के मार्गदर्शन में उप जेल जिला शिवपुरी में गत दिनों विधिक सेवा साक्षरता आयोजन किया गया। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी  आर.एम.भगवती ने उपजेल में विचारधीन बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि अभीरक्षा में है, उसे नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। वह अपना आवेदन पत्र देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
विधिक साक्षरता शिविर में विचाराधीन बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी से संबधित पेमप्लेट प्रदाय किये गये। इस अवसर पर उपजेल के जेलर विजय सिंह मौर्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अरविन्द सिंह कुशवाह ने किया।