हजूर बाबा सावन सिंह महाराज का निर्वाण दिवस मनाया गया

शिवपुरी-गत दिवस स्थानीय बाबू क्वार्टर में क्वार्टर नं.30 पर हजूर बाबा सावन सिंह महाराज जी का निर्वाण दिवस सर्वधर्म सम्मेलन के रुप मे कमलागंज बाबू क्वाटर मे मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ भजनो एंव महाराज जी की गजलो द्वारा हुआ।

यह जानकारी मिशन के सचिव संतोष कुषवाह ने दी। इसके उपरांत प्रमुख प्रवाचक के रुप मे ग्वालियर कृपाल आश्रम से भाई रघुवीर प्रसाद झा ने बाबा सावन सिंह महाराज जी की जीवनी पर प्रकाष डाला। त्र्िितय प्रवाचक के रुप मे नई दिल्ली से आये नथ्थी लाल जी ने अपने प्रवचनो मे बतलाया कि मनुष्य जीवन 84लाख यौनीयो के बाद प्रा्रप्त हुआ है। इस जीवन मे रहकर बाबा सावन सिंह जी महाराज की षिक्षाओ के अनुसार एंव ऋषियो मुनियो और हर धर्म के पीरो पैगम्बरो के आदर्षो के अनुसार परिवार मे रहते हुऐ पूर्ण संतो चरणो मे रहकर सुरत शब्द योग (सहज योग) अथवा जीते जी मरने की षिक्षा (अध्यात्मिक जागृति) पा सकते है। 

और ध्यान,सुमिरन,भजन त्ररा अपना मनुष्य जीवन परिवार मे रह कर सफल कर सकते है। बाबा सावन सिंह जी महाराज जी की पुन्य तिथि पर यही सच्ची श्रृधानजली होगी। उन कि षिक्षाओ को जीवन मे धारण करे। कार्यक्रम के उपंरात महाराज की विडियो वेन त्ररा भाई गंगाराम जी ने महाराज जी की फिल्मे दिखाई गई ।