खनियाधाना से गायब युवती बारह दिन बाद भी बेसुराग

शिवपुरी- जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आये विक्रम लोधी की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले 12 दिन से लापता है। इस मामले के मुख्य आरोपियों द्वारा खनियांधाना पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करने के बाद भी पुलिस अब तक युवती को बरामद नहीं कर पाई है। पिता का आरोप है कि खनियांधाना पुलिस आरेापियों को संरक्षण दिये हुये है। अपनी शिकायत लेकर पीडि़त पिता आज पहले भाजपा कार्यालय पहुंचा और जहां से पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने पहुंचा, लेकिन अब तक उसके हाथ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं लगा है।
खनियांधाना निवासी विक्रम लोधी ने संवाददाता को अपनी पीड़ा सुनाते हुये बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री जानकी (परिवर्तित नाम) बीते 17 अपे्रल को घर से ही लापता हो गई थी, इस मामले में विक्रम ने ग्राम के ही दो युवक मुलंद व रघुवीर पर संदेह प्रकट करते हुये खनियांधाना पुलिस के समक्ष अपना आवेदन दिया था, जिस पर खनियांधाना पुलिस ने फरियादी के ही समक्ष इन दोनों युवकों को पूछताछ के लिये बुलाया और विक्रम के अनुसार इन दोनों ने युवती का अपहरण करने की बात स्वीकार करते हुये उसे पहाडग़ढ़ के गजेंद्र सिंह को सौंपने की बात कही थी। उन्होंने यह भी बताया था कि गजेंद्र सिंह उसे इंदौर ले गया है। इतनी सटीक जानकारी मिलने के बाद भी खनियांधना पुलिस ने न सिर्फ दोनों युवकों छोड़ दिया बल्कि 12 दिन बाद भी युवती का सुराग लगाने के कोई प्रयास नहीं किये हैं। आज पीडि़त विक्रम एक शिकायती आवेदन लेकर शिवपुरी आया, जहां आला अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात रखी। अधिकारियों ने उसे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।