सीहोर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

शिवपुरी/ करैरा. बीती 1 अप्रेल को सीहोर थाना प्रभारी के.सी.चौहान को वहगंवा के कोटवार से सिंध नदी के पुल के नीचे नदी में तैरती हुई अज्ञात लाश की सूचना दी जिसपर से थाना प्रभारी मय दलबल के मौके पर पहुंचे यहां उनके द्वारा अज्ञात लाश को पानी से बाहर निकाला गया प्रथम दृष्टïया मामला हत्या का प्रतीत हुआ जिसपर से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को सम्पूर्ण मामले की जानकारी से अवगत कराया गया साथ ही थाना सीहोर में मर्ग क्रं. 4/12 धारा 174 सीआरपीसी के तहत कायमी कर जांच में लिया गया आज्ञात मृतक का पोस्ट मार्टम कराकर लाश को अज्ञात होने की वजह से दफना दिया गया जांच पर से थाना सीहोर ने अपराध क्रमांक 29/12 धारा 302, 201 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक क ी तस्वीर सहित पर्चा छपवाकर आसपास के थाना क्षेत्रों में चस्पा कराये गये तो अज्ञात मृतक कमलेश पुत्र रामसिह कुशवाह उम्र 22वर्ष निवासी उदगंवा थाना जिगना जिला दतिया के रूप में मृतक की पहचान हुई।
 
 इसी दौरान उक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा अमित सिह आईपीएस के मार्गदर्शन में मृतक की जेब से प्राप्त सिम की डिटेल निकलवाई गई जिसमें अतिम फोन अमरू नाम के व्यक्ति को दिनांक 30 मार्च को लगाया गया था जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के  नम्बर पर जब पुलिस ने सम्पर्क किया तो उसने अपना नाम पता गलत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की व एक घंटे में कमलेश की हत्या के मामले की सम्पूर्ण जानकारी बताने की बात कही जब घंटाभर इंतजार के बाद को फोन नही आया तो वापस उस नम्बर पर फोन लगाया गया जो कि अब बंद बता रहा था पुलिस को उक्त व्यक्ति पर शंका हुई इसी दौरान मृतक के परिजनों से मृतक कमलेश के दौस्तों के सम्बंध में चर्चा की तो उनके द्वारा पुरूषोत्तम जाटव को दोस्त होना बताया तब पुरूषोत्तम जाटव से पूछताछ की तो उसने उक्त दिनांक को अमरू जाटव के साथ कमलेश का होना बताया इसी दौरान दिनांक 19.04.12 को जरिये मुखबीर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अमरू एवं उसके दो साथी जो घटना में शामिल है.
 
 ग्राम झंण्डा के हार में गुड्डा तौमर के कमरे पर होना बताया तब सीहोर पुलिस ने मय दल बल के गुड्डा तौमर के हार पर बने कमरे पर घेराबंदी कर छापामारा तो उक्त तीनों आरोपी अमर सिंह उर्फ अमरू पुत्र पातीराम जाटव निवासी मोहनगढ़ थाना भितरवार हाल निवाड़ी थाना करैरा, छत्रपाल उर्फ गुडडा पुत्र कन्दर सिह तौमर निवासी झण्डा तथा जयपाल पुत्र कल्याण जाटव निवासी निवाड़ी थाना करैरा को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया पुछताछ करने पर आरोपीयों ने अपना अपराध कबूल किया अरोपिगणों को गिरफतार कर हत्या में उपयोग में लिये गये हथियार एवं मोटर सायकल जप्त किये गये साथ ही उन्हौने बताया कि मृतक बदमाश था गाडिय़ां चोरी करता था तथा जयपाल कि बहन एवं अमरू की मामा की लड़की को आये दिन छेड़ता था. 
 
जिससे तंग आकर हमने ग्राम झण्डा में गुडडा तौमर के हार पर बने कमरे के सामनेे कुल्हाड़ी, कुदाली व लाठी से कमलेश की हत्या कर उसकी ही मोटर सायकल से उसकी लाश को कथरी में लपेटकर वहगंवा गांव के पास लाकर सिंध नदी के पुल के उपर से लाश को नीचे नदी में फैंक दी गिरफतार किये गये आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर बेची गई गाडिय़ां एवं मृतक के मोबाईल, सिम आदि कि बरामदगी के प्रयास किये जा रहै है। इस अंधे कत्ल का खुलासा महज बीस दिवस के अंदर करने में थाना प्रभारी सीहोर के.सी.चौहान एवं सउनि नवल सिह यादव एवं आरक्षक 608 राजकुमार, आरक्षक 315 विकास सायबर सैल शिवपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।