पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में और दो घायलों की मौत

शिवपुरी-गत दिवस शनिवार की दोपहर जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित सिरसौद गांव के बाहर अवैध रूप से संचालित एक आतिशबाजी फैक्ट्री में पटाखे बनाते समय हुए जबरदस्त विस्फोट की चपेट में आने से जहां तत्समय एक नाबालिग मजदूर बालक की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया था। जिनमें से उपचार के दौरान एक और मासूम सहित फैक्ट्री संचालक के पुत्र ने भी दम तोड़ दिया। शेष घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सिरसौद गांव के बाहर अवैध पटाखा फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर अचानक आतिशबाजी में जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे मकान के परखच्चे उड़ गए। जिस समय यह हादसा घटित हुआ इस अवैध फैक्ट्री में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग कार्य कर रहे थे। घायल सभी लोगों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां जहां अर्जुन जाटव उम्र 13 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था  जबकि सलमान 21 वर्ष, बिट्टू खान उम्र 12 वर्ष, सुमायला खान उम्र 12 वर्ष, शवनम खान उम्र 22 वर्ष एवं फैक्ट्री संचालक की पत्नी सकीना खान उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया था, जिनमें से उपचार के दौरान रविवार को सलमान पुत्र शरीफ व बिट्टू पुत्र रमजान ने भी दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।