अमर शहीद तात्याटोपे को कवियों ने दी अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रृद्धांजलि

शिवपुरी-अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शहीद मेले के दौरान मेला प्रांगण में बनाये गए मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन  सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से आए कवियों ने अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की। जिनका श्रोताओं ने देर रात तक आनन्द लिया।
कवि सम्मेलन के कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजाबाद से आए ओमपाल सिंह निडर ने की। जबकि कवि सम्मेलन का संचालन एटा से आए डॉ. धुवेन्द्र भदौरिया ने किया। कवि सम्मेलन में नई दिल्ली से आए अरूण जैमिनी, जयपुर से अब्दुल गफफार, ग्वालियर से प्रदीब चौबे और मथुरा से आई सुश्री पुनम वर्मा ने वीर एवं हास्य रस की अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर अमर शहीद तात्याटोपे को श्रृद्धांजलि दी। कवि सम्मेलन में विधायक प्रहलाद भारती, अपर कलेक्टर श्री आर.बी.प्रजापति, पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिह, सहित बढ़ी संख्या में दर्शकगण. जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पत्रकार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे अरूण अपेक्षित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।