पंजाबी महिला विकास समिति ने कराया मरीजों का नेत्र परीक्षण


शिवपुरी- गुरूद्वारा के पीछे स्थित गुरूनानक नेत्र अस्पताल में रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा कराया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसके पुराणिक ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे एवं दवाओं का वितरण किया।
नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात नेत्र चिकित्सक का संंस्था की सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस परीक्षण शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसके पुराणिक नेत्र 125 नेत्र रोगियों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया। डॉॅ. श्री पुराणिक द्वारा मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। 

शिविर में समिति की संरक्षिका श्रीमती गीता दीवान, संस्थापिका रीता बिरमानी, अध्यक्षा डोली वत्रा, सचिव रविन्द्रर कौर माटा, नीता ढींगरा, डोली भुगड़ा, मधु भोला ने शिविर विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों एवं गुरूनानक नेत्र चिकित्सालय के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। नेत्र परीक्षण में पंजाब ऑप्टीकल्स का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में नेत्र चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।