पंजीयन विभाग: 4 उप महानिरीक्षक 60 नए पद मंजूर

अब पंजीयन विभाग के 4 कार्यालय क्षेत्रीय स्तर पर खुलेंगे और उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी यहाँ पदस्थ होंगे। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभाग ने अन्य 56 पदों को भी स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में मंत्रि-परिषद ने इस आशय का निर्णय लिया था।
पहले पंजीयन विभाग में उप महानिरीक्षक की पदस्थापना भोपाल मुख्यालय में रहती थी। अब उज्जैन और इंदौर संभाग के लिए इंदौर में, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के लिए भोपाल में, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के लिए जबलपुर में तथा ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के लिए ग्वालियर में परिक्षेत्र कार्यालय होंगे। इन कार्यालयों में उप महानिरीक्षक पंजीयन प्रमुख होंगे।

वाणिज्यिक कर विभाग ने जिला पंजीयक, वरिष्ठ उप पंजीयक, उप पंजीयक, सहायक प्रोग्रामर, सहायक अधीक्षक, स्टेनोग्राफर, स्टेनो-टायपिस्ट और वाहन चालक के चार-चार जबकि सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के 8-8 पद सृजित करने की स्वीकृति दी है।