डीईओ का छापा, सामूहिक नकल का खुलासा

शिवपुरी. पिछोर विकाखण्ड के करारखेडा केन्द्र पर गत दिवस हायर सेकेण्डरी का राजनीति शास्त्र के प्रश्रपत्र में अचानक पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देशहेरा ने मौके पर नकल करते आठ परीक्षार्थियों को धर दबोचा। केन्द्र पर नकल की स्थिति यह थी कि डीईओ द्वारा मौके पर आठ फार्म भरने के बाद जब वे चले गये तत्पश्चात भी चार फार्म और भरे गये। इस प्रकार कुल 11 परीक्षार्थियों को नकल करते पकडा गया।


करारखेडा परीक्षाकेन्द्र पर कुल 85 विद्यार्थियों में से 11 के फार्म भरे जाने पर नकलचियों में हडकम्प मच गया। वहीं डीईओ ने परीक्षा केन्द्र पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर असंतुष्टि जाहिर करते हुये कहा कि करारखेडा केन्द्र पर बैठक व्यवस्था के अलावा बहुत सी अव्यवस्थायें थीं जिस पर संबंधित केन्द्राध्यक्ष विष्णुप्रसाद त्रिपाठी, सहायक केन्द्राध्यक्ष पुण्यपाल सिंह बुन्देला, स्थाई पेनल अधि. रामदास रसगैयां, देवकीनंदन कारपेंटर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।