शिवपुरी में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना लागू

भोपाल. प्रदेश के पाँच जिलों में ई-गवर्नेन्स योजना के तहत पहले चरण में पाँच जिलों ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, इन्दौर तथा सागर जिले में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना लागू की गई है। योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये विप्रो लिमिटेड को सलाहकार नियुक्त किया गया है।


वर्तमान में परियोजना के अन्तर्गत एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेव्हलपर का चुनाव कर लिया गया है। परियोजना में पायलेट जिलों की कार्य प्रणाली पर आधारित प्रस्तावित पद्धति का प्रतिवेदन तैयार किया गया है। परियोजना के माध्यम से नागरिकों को 39 उपयोगी सेवाएँ उपलब्ध करवाई जायेगी। इनमें प्रमुख रूप से जन्म-मृत्यु, आय, मूल निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र संबंधी सेवाएँ शामिल हैं।