पेयजल उपलब्ध कराना अपनी ड्यूटी है, मुस्तैदी से निभाएं: अष्ठाना

शिवपुरी। ग्रीष्म काल में आने वाली समस्या और शिकायतों के मद्देनजर पालिका अध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना ने पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि वह जन सुविधाओं को प्राथमिकता दें खासकर पेयजल, साफ सफाई साथ ही उन्होने कहा है कि जो भी संसाधन हमारे पास उपलब्ध हो उन्हीं में बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने का प्रयास करें।


प्राय: हर वर्ष ग्रीष्म काल शुरू होते ही पेयजल संकट गहराता है और लोगों की अपेक्षायें भी पालिका से बेहतर सेवा के साथ शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की होती है जिसे उपलब्ध कराना हमारा कत्र्तव्य है मगर ग्रीष्म काल में पेयजल की मांग ज्यादा होती है और संसाधन हमारे पास सीमित है ऐसे में हमें समन्वय के साथ कार्य करना होगा जिसको भी जो भी काम दिया हुआ है वह पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को करें अगर कोई परेशानी होती है तो तत्काल वह अपनी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला उसके निराकरण का प्रयास करे। उन्होने पेयजल व्यवस्था एवं साफ सफाई से जुड़े सभी अमले को अगाह करते हुये कहा कि हमें जन सुविधा से बडा कोई नहीं बेहतर हो कि हम आम व्यक्ति की समस्या को अपनी समस्या मान तत्काल निराकरण करें। वही अधिकारियों से उन्होने अपेक्षा की है कि वह सतत भ्रमण कर पेयजल व्यवस्था और शहर की साफ सफाई विशेष ध्यान दें। उन्होने समूचे अमले को ताकीत करते हुये कहा कि समय वे समय वह भी भ्रमण कर समूची व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा करेंगी।