सब इंस्पेक्टर परिहार ने डाकुओं को नहीं पकड़ा, फिर भी मिलेगा आउट ऑफ टर्न

शिवपुरी-महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट स्पर्धाओं में म.प्र. के इकलौते और शिवपुरी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विश्वदीप सिंह परिहार को स्वर्ण पदक जीत लिया है। स्वर्ण जीतकर विश्वदीप आउट आफ टर्न प्रमोशन के हकदार हो गए हैं और अब उन्हेंं इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि ने शिवपुरी जिला पुलिस का गौरव देश में बढ़ाया है।


इस उपलब्धि पर क्षत्रिय महासभा महिला इकाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
18 से 25 तक नासिक में चल रही भारतीय पुलिस ड्यूटी मीटमें साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन की फिंगर प्रिंट विधा में आंध्रपदेश के बी प्रताप को कांटे के मुकाबले में हराकर पोहरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर परिहार ने गोल्ड मेडल हांसिल किया है। गौरतलब है कि श्री परिहार का चयन म.प्र. पुलिस की ओर से भोपाल में जनवरी माह में आहूत की गई साइंटिफिक एड टू इन्वेस्टिगेशन प्रतिस्पर्धाओं के जरिए नासिक के लिए किया गया था। परिहार के अलावा म.प्र. से नासिक के लिए योगेन्द्र सिंह उज्जैन, राजेश मिश्रा, जिला बालाघाट, विवेक कनोडिया जिला देवास का चयन किया गया था।