अब प्रतिष्ठित परिवारों में चाय पर मिलने आएंगे टीआई

शिवपुरी। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने ग्रहमंत्रलय को सलाह दी है कि वह सभी टीआई को बोलें कि वे शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों से संपर्क बढ़ाएं, चाय पीने के बहाने उनके घर जाएं और उनके साथ कुछ समय गुजारें। ऐसा करने से पुलिस को कई तरह के फायदे होंगे।
रोहाणी ने यह सलाह बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान तब दी, जब भोपाल में पुलिस पर हुए हमलों को लेकर यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा पूछे गए एक सवाल (विश्वास सारंग की जगह) का गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता जवाब दे रहे थे। अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का संकट है।

इसे दूर करने के लिए जरूरी है कि लोगों और पुलिस के बीच संवाद बढ़े। टीआई को गणमान्य लोगों से मिलते रहना चाहिए। इस पर गुप्ता ने कहा कि हर दो माह में थाने पर पुलिस और गणमान्य लोगों की बैठक होती हैं। तब अध्यक्ष ने सलाह दी कि थानों पर बैठकों के अलावा ऐसी व्यवस्था भी होनी चाहिए कि टीआई स्वयं माह-दो माह में गणमान्य लोगों के घर पर जाएं, वहां चाय पिएं। इससे अपराधी तत्वों के बीच टीआई का दबदबा बनेगा। गृहमंत्री ने इस सलाह पर काम करने का आश्वासन दिया।