मार्च माह मे भी काम करेंगे अतिथि शिक्षक

शिवपुरी-शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षण सत्र 2011-12 मे शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने हेतु ई-ग्रेड, डी-ग्रेड के बच्चो को उन्नयन करने हेतु शिक्षण सत्र मार्च माह तक बढ़ा दिया जाता है जिसमे अतिथि शिक्षको को भी कार्य करने के आदेश ग्वालियर वीडियो कॉन्फे्रसिंग दिनांक 28.02.2012 मंगलवार को मोहन सिंह सिकरवार ने सभी आला अधिकारियो समन्वयक अधिकारियो को दे दिये है। जिससे अतिथि शिक्षको को मार्च माह 2012 तक कर दिया है जिले की प्रत्येक शाला मजरा ग्राम ब्लॉक एवं जिला शिवपुरी के सभी विधालयो मे एक से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जो शिक्षा के स्तर को उंचा उठाये हुए है। अल्प वेतनमान पर अतिथि शिक्षक उच्च वेतन प्राप्त शिक्षको से कई गुना बेहतर कार्य कर शिक्षा के स्तर को उंचा उठाये हुए हैं।

जिला शिवपुरी समन्वयक अधिकारी शिरोमणि दुबे ने भी अपने अधिनस्थ अधिकारियो को मौखिक रूप से अवगत करा दिया है कि अन्य आदेश आने तक अतिथि शिक्षको को मार्च माह जो कि शिक्षण सत्र का माह तक अतिथि शिक्षको को हटाया न जाये क्योंकि अतिथि शिक्षको की नियुक्ति कक्षावार, विषयवार अध्यापन कार्य हेतु की गई है यदि मार्च माह के पहले अतिथि शिक्षको को हटा दिया जायेगा तो फिर विधालय मे कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से नही हो सकेगा। इसलिये मार्च माह मे अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं देंगे।