मध्यप्रदेश बजट: खुद लगाइए हिसाब क्या खोया क्या पाया

भोपाल.मप्र 2012 -13 का बजट आज विधानसभा में वित्तमंत्री राघवजी पेश कर रहे हैं। वित्तमंत्री का बजट भाषण शुरु हो चुका है और उन्होंने 80 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। प्रदेश में सकल घरेलु उत्पाद में 11.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है तथा प्रति व्यक्ति आय में बढोत्तरी भी दर्ज की गई है।




बजट भाषण की खास बातें:

1. पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया जा रहा है। विपक्ष ने विधानसभा में इस बात को लेकर विरोध दर्ज कराया। विधानसभा में इस बात को लेकर थोड़ी देर हंगामा भी हुआ।कृषि विकास दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा.

2.  डीए 7 से 9 फीसदी बढ़ा,पेट्रोल पर वैट दर घटी मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राघवजी ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के राज्य बजट में पेट्रोल और सीएफएल में लगने वाले कर में कमी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही गेहूं पर 100 रुपए और धान पर 50 रुपए का बोनस देने की घोषणा की।
3. भोपाल इंदौर में हज हाउस खुलेगा
4. आयरन स्टील पर एंट्री टैक्स खत्म
5. पुलिसकर्मियों के लिए दस हजार मकान बनेंगे
6. सहकारी समितियों के लिए निशुल्क जमीन
7. वैट की दर 13 से घटाकर 5 की गई।
8. पेट्रोल पर वैट की दर 28.75 से घटाकर 27 फीसदी किया गया।
9. स्वास्थ्य पर 36 फीसदी ज्यादा बजट राशि खर्च होगी।
10. प्रदेश में 6255 पुलिस पदों पर भर्ती की योजना ।
11. सिचाई पर खर्च : 2910 करोड़
12. सड़क पर खर्च : 4694
13.  मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर 900 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 
14.प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलेंग15. बेटी बचाओ अभियान के तहत पेंशन योजना की शुरुआत की जा रही है। यह पेंशन ऐसे लोगों को मिलेगी जिनकी केवल बेटियां है। इसके लिए बजट में 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
16. लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 650 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।17. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है।
18. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 58 करोड़ का प्रावधान किया गया