मध्यप्रदेश के कॉलेजों मैं 98 नई नौकरियां

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणाओं के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन महाविद्यालयों और पुराने महाविद्यालयों में नवीन संकाय एवं स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इनके लिए विभाग द्वारा 98 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 30 पद नये महाविद्यालयों और 68 पद पुराने महाविद्यालयों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
सिंगरोली जिले में चितरंगी और सरई में नवीन महाविद्यालय स्वीकृत किए गए हैं। इनमें कला संकाय की कक्षाएँ लगेंगी। इन दोनों महाविद्यालयों के लिए प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक सहित विभिन्न वर्ग के 30 पद स्वीकृत किए गए हैं।

इसी तरह पूर्व से संचालित महाविद्यालयों भैंसदेही, तेन्दूखेड़ा, जवेरा, बुधनी, सिरोंज और बुरहानपुर में नये संकाय और स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारम्भ की जाएँगी। शासकीय विधि महाविद्यालय इंदौर के लिए भी प्राचार्य का एक पद स्वीकृत किया गया है।