परेड में SAF व NCC, झांकियों में नगरपालिका प्रथम

शिवपुरी -गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की गई संयुक्त परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सशस्त्र बल में प्रथम स्थान एसएफ की टुकड़ी को और नि:शस्त्र बल सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर बालिका कॉलेज को और जूनियर में प्रथम स्थान स्काउट को प्राप्त हुआ। जबकि सांस्कृति कार्यक्रमों की आर्कषक एवं मनमोहक प्रस्तुति के लिये  प्रथम स्थान शा.उत्कृष्ट.उ.मा.विद्यालय को, द्वितीय स्थान पर सयुक्त रूप से अशा.सेन्ट चाल्र्स स्कूल शिवपुरी को और अशा.रन्गढ़ रेन्बो स्कूल को प्राप्त हुआ।


इसी प्रकार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अशा.हैप्पीडेज स्कूल और अशा.गणेशा ब्लेज्ड स्कूल शिवपुरी को प्रदाय किया गया। विभिन्न 15 विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों पर केन्द्रित निकाली गई चलित झांकियों में प्रथम स्थान नगरपालिका परिषद शिवपुरी को, द्वितीय स्थान पर जल संसाधन विभाग और तृतीय स्थान कृषि विभाग को प्राप्त हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सामान्य प्रशासन नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री के.एल.अग्रवाल ने प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।