विशाल नव कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीरामकथा अप्रैल में

शिवपुरी-लोक कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शिवपुरी नगर के बड़े हनुमान जी मंदिर तुलसी आश्रम पर आगामी अप्रैल माह में एक विशाल नव कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीरामकथा का विराट आयोजन होने जा रहा है। जिसमें अनन्द विभूषित श्री वैष्णव कुल भूषण परमाध्यक्ष महन्त श्री नृत्यगोपालदास महाराज जी जो कि श्रीराम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष है विशेष रूप से पधार रहे हैं।  इस महायज्ञ की तैयारी के लिए नगर के गणमान्य विभूतियों की एक विशाल बैठक का आयोजन गत दिवस तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई।


जिसमें आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सर्वप्रथम कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आश्रम पर एक कार्यालय की स्थापना कर उसमें नियमित रूप से कार्यवाही चलाने की दृष्टि से महंत पुरूषोत्तम दास जी के निर्देशन में यशवन्त जैन, भरत तिवारी एवं शंकर शिवपुरी को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। जिसमें भरत तिवारी एवं रंजीत गुप्ता को मीडिया का प्रभार तथा यशवन्त जैन को प्रशासनिक प्रभार का दायित्व दिया गया। इसके अलावा एक समिति धन संग्रह के लिए तथा एक समिति यजमानों से संपर्क करने के लिए भी गठित की गई। इस महायज्ञ के शुभारंभ के लिए ध्वजारोहण के लिए आगामी बसंत पंचमी 28 जनवरी को दिन के 12:00 बजे निश्चित तिथि तय की गई है तथा इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक भक्तजनों को आमंत्रित करने के लिए बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया है। इस आयोजन की तैयारियां नगर में शुरू कर दी गई है।