गणतंत्र दिवस पर चाईल्ड जॉन ने पाया प्रथम स्थान

शिवपुरी-भारत के 63वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कोलारस के मुख्य समारोह में स्थानीय चाईल्ड जॉन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। जहां इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम से उपस्थितजनों का मन मोहा और विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद भी लगाए जिसे देखकर कार्यक्रम देख रहे अतिथिगणों एवं अन्य दर्शकों ने तालियां बजाकर विद्यालयीन बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कोलारस में संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह में तहसील के अधिकांश स्कूलों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी। इन सबके बीच चाईल्ड जॉन स्कूल की प्रस्तुति झांसी की रानी को सर्वश्रेष्ठ रूप से सराहा गया एवं उपस्थित जनसमूह व अतिथियों के बीच स्कूल के नन्हें छात्रों द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रदर्श एवं मंचन से भरे दृश्यों को देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए और पूरे समय चर्चा एवं आश्चर्य का विषय चाईल्ड जॉन स्कूल बना रहा। स्कूल की इस प्रस्तुति को अतिथियों ने बिना किसी विलंब के प्रथान प्रदान किया साथ ही गत वर्ष की तरह पुन: प्रथम स्थान आने पर बधाई भी दी। स्कूल के संचालकगण एवं शिक्षक जनसमूह व अतिथियों से मिले। इस अपार स्नेह के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन ने विद्यालय की इस प्रस्तुति व अभिभावकों का विद्यालय के प्रति बढ़ते विश्वास पर स्कूल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाऐं भी दी।