विधायक जैन ने गरीब आदिवासियों को दिलायी कड़कड़ाती ठंड से राहत

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेन्द्र जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के गरीब आदिवासी परिवारों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुये एक अनुकरणीय पहल की है। भीषण सर्दी से बचाव के लिये सैकडों गरीब आदिवासी परिवारों के पास कोई साधन उपलब्ध नहीं था ऐसे में अपनी मानवता के प्रति जिम्मेदारी का एहसास करते हुये विधायक देवेन्द्र जैन ने गांव-गांव जाकर आदिवासियों को कम्बल का वितरण किया यही नहीं विधायक जैन ने उनके गांव तथा उनके झोपडों में पहुंचकर उनके हाल-चाल पूछे तथा जरूरतमंदों को विधायक निधि से चैकों का वितरण भी किया। इस पहल की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने सराहना की है।
पिछले एक सप्ताह से विधायक देवेन्द्र जैन अपने निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। सुबह 10 बजे से ही उनके भ्रमण का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता है। श्री जैन ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई आदिवासी परिवार इतने गरीब हैं कि उनके पास सर्दी से बचाव के लिये रजाई-कम्बल और चादर भी उपलब्ध नहीं है। श्री जैन ने ढकरोरा, टामकी, विजयपुरा, रन्नौद, छीपोल, सरखण्डी, राजगढ, निवोदा, भडोता आदिवासी सहराना, भडोता सहराना, सिद्धपुरा की आदिवासी बस्ती में पहुंचकर वहां के निवासियों की कुशल क्षेम जानी और उन्हें अपने साथ लाये कम्बलों का वितरण किया। इस अवसर पर श्री जैन के साथ कोलारस भाजपा मंडल के अध्यक्ष बाबू सिंह चौहान, किसान मोर्चा के महामंत्री हेमपाल सिंह दांगी, जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह धाकड, राकेश गुप्ता सरपंच चंदौरिया, रिन्कू भट्ट पूर्व पार्षद, सुरेश जैन, नाथू सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र रावत सरपंच नेतवास, हिम्मत सिंह रावत, दीवान सिंह रावत, विनोद गुप्ता, सुरेश जाट, श्याम बिहारी भडौता, बैजनाथ सिंह टामकी, मोहम्बत सिंह ढकरोरा, विमलेश जी बीजरी, सियाराम परिहार एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी थे।