मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने आदिवासियों में बांटे गर्म वस्त्र

शिवपुरी. शहर से दूर-दराज रहने वाले आदिवासी परिवार को कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा वितरित किए गए। जहां समाज के अध्यक्ष श्रेयांश कुमार जैन, महामंत्री दिलीप जैन, उपाध्यक्ष हरिओम जैन, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष हरिशंकर गोयल बैराढ़ वाले, विनोद गुप्ता छर्च वाले, सत्यनारायण मुढ़ैरी वाले, कमल सतनबाड़ा वाले, रामजी लाल खरई वाले, पारस जैन एडवोकेट, रवि मंगल, दिलीप गोयल एडवोकेट, राकेश गोयल भटनावर वाले टिल्लू व अन्य अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एकत्रित होकर आदिवासियों की बस्तियों में पहुंचे।


जहां आदिवासी बस्ती शंकरपुर सहराना, चांद सहराना एवं सतनबाड़ा सहराना बस्तियों में गरीब आदिवासियों को एक-एक करके उन्हे गर्म वस्त्रों का वितरण किया जिसमे इन लोगों को सर्दी से बचाव के लिए शॉल, जैकेट, जर्सी, टोपे, मफलर एवं अन्य गरम वस्त्र जो दैनिक रूप से उपयोग में आते हों का वितरण किया गया। इन बस्त्रों को पाकर आदिवासी वर्ग प्रफुल्लित था जहां महिला-पुरूष व बच्चों ने इन वस्त्रों को लेने के साथ ही पहन भी लिया ताकि वह सर्दी का अनुभव ना कर सके और बीमारी होने से भी बचे। अग्रवाल समाज द्वारा आए दिन समाजसेवी गतिविधियां नियमित रूप से आगे भी संचालित की जाएगी।