शिवपुरी में गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मना


शिवपुरी-शिवपुरी जिले में 63वां गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्लास एवं पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह तात्या टोपे स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) शिवपुरी में प्रदेश के सामान्य प्रशासन नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री के.एल.अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ।
प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया तथा संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और मार्च-फास्ट में शामिल जवानों ने आकाश में हर्ष फायर किया। इस दौरान प्रभारी जिला कलेक्टर श्री आर.बी. प्रजापति, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह साथ थे। 

मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व कमाण्डर श्री नत्थू सिंह रंदा ने किया। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। उन्होंने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। श्री अग्रवाल ने समारोह में उपस्थित वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रेम नारायण नागर और श्री लाल सिंह चौहान का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी पोषाकों में देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम तथा बेटी बचाओं अभियान पर केन्द्रित आकर्षक एवं मनमोहक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन कर योग के विभिन्न आसानों का भी प्रदर्शन किया गया।

समारोह में मुख्य अथिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक श्री माखनलाल राठौर, नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रिषिका अष्ठाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, भाजपा के पूर्व विधायक श्री ओम प्रकाश खटीक, न्यायाधीशगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार, पार्षद, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा और श्रीमती हेमलता चौधरी ने किया।