प्राण प्रतिष्ठा व 21 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

शिवपुरी. जिले के दिनारा क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम डंगरवाहा उ.प्र. में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा व श्री हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ 21 कन्याओं का सामूहिक विवा महायज्ञ कार्यक्रम 21 से 27 जनवरी 2012 तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी दिनारा सपरिवार शामिल है। जहां इस आयोजन में श्रीरामकथा का वाचन प्रसिद्ध देव प्रतिभा संपन्न विश्व के इकलौते बालसन्त(आयु 10 वर्ष) मानस पुष्प श्रद्धेय श्री शाश्वत जी महाराज गुना के मुखारबिन्द से धर्मप्रेमीजनों को कथा का श्रवण कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती रामवती-कल्याण सिंह यादव दाऊ (पूर्व प्रधान) है।



आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिपं सदस्य सतीश फौजी ने बताया कि 21 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व श्रीरामकथा की भव्य  कलश यात्रा ग्राम के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई जहां ग्रामीणाजनों द्वारा द्वार-द्वार पर पूजा अर्चना व महाराज शाश्वत जी से आशीर्वाद लिया गया। 22 जनवरी को श्री हनुमान लला प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन यज्ञ प्रात: 7 बजे से शुरू होगा। इस दौरान रासलीला का आयोजन भी (रात्रि 7 बजे से श्री राधा रासेश्वरी मण्डल वृन्दावन धाम) द्वारा प्रतिदिन होगा। 25 जनवरी को भव्य श्रीराम बारात निकाली जाएगी, 26 को पूर्णाहुति  एवं 27 जनवरी को 21 कन्याओं का शुभ विवाह व आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया है। 
 
इसी दिन दोप.12 बजे से विशाल भण्डारा भी होगा। इस आयोजन में हनुमत महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा हेतु आचार्य पं.रामदास शास्त्री, पं.राजाराम पचौरी, पं.अजीत कुमार पाण्डे, पं.विनोद शर्मा, पं.बृजेश शास्त्री,पं.वासुदेव शास्त्री, पं.मनीष शास्त्री होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 परम पूज्य संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, अध्यक्षता श्री श्री 1008 परम पूज्य महन्त वैदेही बल्लभशरण जी महाराज बल्लभकुंज पीठाधीश अयोध्या धाम, विशिष्ट अतिथि पूज्य संत रामप्रियदास जी महाराज श्रीराम मंदिर मेंहदीबाग झांसी, पूज्य संत नागामोहनदास जी महाराज सखी के हनुमान मेडीकल पिछोर, पूज्य संत त्रिलोकीदास जी महाराज, छारद्वारी सरकार ओरछाधाम, चौसीजा सरकार, नागा शिवगिरी जी त्यागी राजापुर धाम, 108 अमरदास जी त्यागी सिद्धबाबा सिददन मंदिर, श्यामदास त्यागी दबरा दिनारा एवं भूषणशरण महाराज रामगढ़ सरकार मौजूद रहेंगे। इस भव्य आयोजन में सभी नगरवासियों से धर्मलाभ लेने की अपील आयोजन समिति के संयोजक रहीस यादव कॉन्टे्रक्टर, अफसर सिंह यादव व सतीश यादव फौजी जिपं सदस्य दिनारा सपरिवार द्वारा की गई है।