गौशाला में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा शुरू

शिवपुरी-शनिचरी अमावस्या के दिन से स्थानीय गौशालावासियों ने धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है। इस आयोजन में कथा का वाचन वृन्दावन से पधारे पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री के मुखारबिन्द से कराया जाएगा। इस अवसर पर कथा प्रारंभ से पहले गौशाला के धर्मप्रेमीजनों द्वारा कलश यात्रा स्थानीय कालीमाता मंदिर झांसी रोड से प्रारंभ की गई जो गुना वायपास होते हुए गौशाला पहुंची। जहां विधि-विधानपूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का पूजन किया गया।


इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान जगदीश सिंह गुर्जर खैरोना वाले सपत्नीक सिर पर भागवत कथा को लिए चल रहे थे। कलश पूजन पश्चात व्यासपीठ से भागवताचार्य पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को समझाया तत्पश्चात इसके लाभ और इसके आयोजन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गौशाला निवासी मक्खन आदिवासी व समस्त गौशाला भक्तमण्डल द्वारा अति प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर का जीर्णाेद्वारा कराया जाना है इस हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया। यह कथा 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोप. 12 बजे से 4 बजे तक जारी रहेगी जहां सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह है कि वह कथा स्थल पर आकर धर्मलाभ अर्जित करें।