आधा दर्जन मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

जिलाधीश को ज्ञापन सौपते हुए एएनएम
शिवपुरी-शिवपुरी जिले के पुरूष और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गत दिवस कलक्टर जॉन किंग्सली से मिले। स्वास्थ्य कर्मचारी वेतन और वेतनवृद्धि रोके जाने का विरोध जता रहे थे बाद में कलक्ट्रेट पर मौजूद कर्मचारियों की ओर से अल्का श्रीवास्तव, मनोज भार्गव, चंद्रशेखर शर्मा, प्रमोद कटारे, प्रदीप कटारे तथा निरंजना खत्री ने कलक्टर जॉन ङ्क्षकग्सली से बात की।
कर्मचारियों ने वेतन और वेतनवृद्धि न रोके जाने की बात कलक्टर से पूछी तो कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी ने यह कदम उठाया है उन्होंने नही। इस पर कर्मचारियों ने उनका वेतन और वेतनवृद्धि का मामला सुलझाने की बात कही जिस पर कलक्टर ने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पांच केस नसबंदी के किए हैं उन कर्मचारियों का वेतन और वेतनवृद्धि नहीं रोकी जाएगी। 

लेकिन जिन कर्मचारी ने अब तक टारगेट पूरा नहीं किया है और वे अबतक एक भी केस नहीं कर पाए हैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाकर संविदा कर्मचारियों को पद से प्रथक किया जाएगा। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी कलक्टर के यह कहने पर पांच नसबंदी के केस किए जाने को लेकर स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हां कर दी है।