नपा में पाईप खरीदी को लेकर पार्षदों ने लगाए घालमेल के आरोप

शिवपुरी. नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन पर हाईमास्ट पाईप सप्लाई लेने एवं सप्लाई में पाईप का बजन निर्धारित स्टीमेट के हिसाब से न होने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती आवेदन प्रभारी जिलाधीश को दिया। सांसद प्रतिनिधि श्री शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाते हुए हाईमास्ट पाईपों की सप्लाई ली गई है।


उन्होंने बताया कि इन पाईपों का बजन स्टीमेट में दर्शाये गए बजन के बराबर नहीं है। इस प्रकार नगर पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने उक्त पाईपों की जांच की मांग करते हुए जिलाधीश को लिखित शिकायत की है। इस अवसर पर जिलाधीश को शिकायत करते समय रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, बीरेन्द्र शिवहरे, आजाद खांन, मदन देशवारी, गोविन्द सिकारी, राजेन्द्र शिवहरे, दीप शिखा प्रदीप शर्मा, मीना सुधीर, रघुवीर कुशवाह आदि है।