शिवपुरी में उल्लास से मनी महाराजा खेतसिंह जयंती

शिवपुरी. शिवपुरी में प्रथम बार श्री महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रथम जयन्ती का भव्य आयोजन किया गया। जहां क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति मंच शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क पर किए गए। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण विशाल चल समारोह जो जो कार्यक्रम स्थल न्यू ब्लॉक होते हुए माधवचौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा से कोतवाली होते हुए मानस भवन गांधी पार्क पर पहुंचा।


जगह-जगह समाजबन्धुओं द्वारा इस चल समारोह का स्वागत किया गया। साथ ही रास्ते भर में गुलाल उड़ाकर महाराजा खेतसिंह के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर समाज की महिलाऐं व युवतियां भी मौजूद रहंी जिन्होंने चल समारोह में भाग लिया। चल समारोह के पीछे-पीछे महाराजा खेतङ्क्षसंह का सुसज्जित चित्र बग्गी पर सवार होकर सभी को अपना आशीष देता नजर आया। आयोजन समिति के श्याम सिंह परिहार अध्यक्ष नगर युवा मण्डल शिवपुरी ने बताया कि खंगार क्षत्रियों द्वारा अपने ऐतिहासिक दुर्ग गढ़कुण्ढार पर खंगार राज्य के संस्थापक महाराजा खेतसिंह जूदेव की जयन्ती प्रथम बार शिवपुरी में 27 दिसम्बर को मनाई गई। 

इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने के साथ-साथ प्रतिभावान जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पार्षद एवं प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल होने पर समाज बन्धु पुन: इस तरह का भव्य आयोजन आगामी समय में भी करते रहेंगे। इस अवसर पर समाज के डॉ. परमानंद परिहार, श्याम परिहार, राजू परिहार, केपी सिंह परिहार, मोतीलाल परिहार, जंडेल सिंह परिहार, कैलश परिहार, गब्बर परिहार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं व युवतियां मौजूद थी। चल समारोह के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद था जिसकी निगरानी में चल समारोह ने पूरे शहर का भ्रमण किया।