शिवपुरी की पुलिस डायरी 26 दिसम्बर


ट्रक की टक्कर से बाईक सवार घायल

शिवपुरी. जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन्डस्ट्रीज ऐरिया अरूण धर्म काटा के आपस आज एक ट्रक की टक्कर मोटर साईकिल सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मामला  दर्ज ट्रक को जप्त कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू पुत्र मलखन यादव उम्र 17 वर्ष निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी, पवन पुत्र उधम सिंह गोस्वामी 35 वर्ष निवासी योगी मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, बीरू पुत्र रज्जो यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 33 बीए 5568 पर सवार होकर बड़ौदी से शिवपुरी आ रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 06 ई 5996 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे यह मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खदान धसकी, दो बालिकाओं की मौत 
शिवपुरी- जिले के बामौरकलां थानान्तर्गत बीते रोज खदान धसक जाने से उसके नीचे दबकर दो बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बामौरकलां निवासी अर्चना, कृष्णा, सितारा, भूरी नामक बालिकाएं अपने परिजनों के साथ कंचनपुरा स्थित पोतनी खदान पर मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे बालिकाएं मिट्टी खोद रही थीं तभी अचानक खदान धसक गई और उक्त चारों बालिकाएं मिट्टी के नीचे दब गई। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बमुश्किल कृष्णा और भूरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इस दुर्घटना में अर्चना और सितारा की अधिक समय तक मिट्टी में दबे रहने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने बालिकाओं के शवों को पीएम हाउस भेजकर मामला विवेचना में ले लिया है।

लाईनमैन की बाईक चोरी 
शिवपुरी. जिले के खनियांधाना क्षेत्रान्तर्गत बीते रोज एक लाइनमैन की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर गिरोह द्वारा चुरा ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम लाइनमैन की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 बीए 8387 बस स्टेण्ड क्षेत्र में उनके निवास के बाहर खड़ी हुई थी इसी दौरान किसी अज्ञात चोर गिरोह द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को चुरा लिया गया। घटना की जानकारी सीताराम द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोर गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पकड़ाए चोर से पूछताछ जारी
शिवपुरी - बीते रोज शहर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी कर दी है। उक्त युवक द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि उक्त युवक से पूछताछ के बाद कई चोरियों का खुलासा हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने गत रोज रात्रि में शहर की ठण्डी सड़क क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे राजकुमार पुत्र नक्टूराम प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस युवक के पास से 8 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की थी। पुलिस संभावना जता रही है कि उक्त युवक से पूछताछ के बाद शहर में हुई और भी कई चोरियों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।

दो ने गटका जहर
शिवपुरी - शहर के महल कॉलोनी निवासी राकेश पुत्र सीएम अग्रवाल और सेसई निवासी गीता पत्नी अशोक जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उनकी बिगड़ गई जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है।