शिवपुरी की प्रशासनिक गतिविधियां


नि:शुल्क सामूहिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत 198 प्रकरणों में 16 लाख की राशि का भुगतान
शिवपुरी 29 नवम्बर का. जिले में नि:शुल्क सामूहिक सुरक्षा बीमा योजना तहत वर्ष 2010 एवं 2011 में तेंदूपत्ता तोडऩे वाले 198 संग्रहकों के दावेदारों को 16 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। वन संरक्षक वन मण्डल श्री आर.डी.महला से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 1991 से शुरू तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए नि:शुल्क समूह बीमा योजना के तहत ऐसे तेंदूपत्ता तोडऩे वाले संग्रहक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष है, उनकी सामान्य मृत्यु होने की दशा में 3500 रूपये की बीमा राशि, दुर्घटन के कारण मृत्यु होने पर 25 हजार की राशि, दुर्घटना के कारण आंशिक विकलांगता की दशा में 12 हजार 500 रूपये की राशि और पूर्ण विकलांगता की दशा में 25 हजार रूपये की बीमा राशि तेंदूपत्ता संग्रहकों के दावेदारों को प्रदाय की जाती है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष शिवपुरी जिले में 35 तेंदूपत्ता समितियों के लगभग 30 हजार तेंदूपत्ता संग्रहकों को 68 लाख बोनस वितरण किया जा रहा है। तेंदूपत्ता श्रमिकों को 100 गडडी तेंदूपत्ता इकटठा करने पर 65 रूपये की राशि दी जाती है।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 180 व्यक्तियों ने दिए अपने आवेदन

शिवपुरी 29 नवम्बर का. राज्य शासन द्वारा जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित किये जाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले में लोगों की समस्याओं का निराकरण आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री ए.के.चांदिल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री एस.एस.तोमर सहित विभिन्न कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया गया। आज जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिलाधीश कार्यालय में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 180 व्यक्तियों ने भेंट कर, अपने आवेदन-पत्र दिए।

लगभग 6 हजार हितग्राहियों को 1 करोड़ 53 लाख की राशि प्रदाय
शिवपुरी 29 नवम्बर का. म.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत शिवपुरी जिले में अभी तक 24 हजार 237 हितग्राहियों को पंजीयन किया जाकर 5 हजार 938 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इन हितग्राहियों को 1 करोड़ 53 लाख 37 हजार 757 रूपये की राशि प्रदाय की गई है। श्रम निरीक्षक शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी जिले में अभी तक विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों की स्थिति इस प्रकार है। प्रसूती सहायता योजना के तहत 990 प्रसूताओं को 49 लाख 34 हजार 675 रूपये की राशि, चिकित्सा सहायता दुर्घटना की स्थिति में 5 प्ररकणों में 74 हजार  332 रूपये की राशि, शिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना के तहत 4 हजार 403 छात्र-छात्राओं को 38 लाख 49 हजार 250 रूपये की राशि, मेघावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरूस्कार योजना के तहत 7 छात्र-छात्राओं को 6 हजार 500 रूपये की राशि, विवाह सहायता योजना के तहत 387 कन्याओं के विवाह हेतु 30 लाख 1 हजार की सहायता, मृत्यु की दशा में अंत्येष्ठि सहायता व अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 146 प्रकरणों में 34 लाख 72 हजार की राशि मृतक के परिजनों को प्रदाय की गई है।