शिवपुरी की प्रशासनिक गतिविधियां


लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत शिवपुरी जिले में 3435 लोगों को मिली ऑनलाइन सेवा
शिवपुरी 30 नवम्बर का. राज्य सरकार ने म.प्र. लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत लोगों केा सेवाएं देने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है। जिले में 7 अगस्त 2011 से ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है। ऑनलाइन के माध्यम से जिले में अभी तक 4 हजार 182 आवेदकों ने सेवाएं मांगी थीं, जिसके बदले 3 हजार 435 आवेदकों को संबंधित विभागों द्वारा समय सीमा के अन्दर सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि 153 आवेदन-पत्र अपूर्ण होने के कारण अमान्य हुए।
    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर ने बताया कि अधिनियम के तहत जिले में 7 अगस्त 2011 से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा आवेदकों को प्राप्त हो जाने से अभी तक 3 हजार 435 लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 1371, आवेदकों को राजस्व विभाग द्वारा 1263, श्रम विभाग द्वारा 93, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 115 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 8, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 583, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 2 आवेदक को ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराई गई।

सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना हेतु प्रशिक्षण जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 
शिवपुरी 30 नवम्बर का. सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2012 का फील्ड कार्य 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2011 तक संचालित होगा। इस कार्य को संचालित कराने के लिए नियुक्त किये गए मास्टर ट्रेनर्स, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें 8 एवं 9 दिसम्बर को डाईट शिवपुरी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि 13 से 18 दिसम्बर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को ब्लॉक स्तर पर प्रदाय किया जाएगा।

शिक्षकों एवं कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण 10 दिसम्बर तक करें 
शिवपुरी 30 नवम्बर का. स्कूली शिक्षा विभाग के तहत संकुल केन्द्र एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लंबी समस्याओं का निराकरण 10 दिसम्बर 2011 तक कर, पालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजें। उक्त आशय के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री वी.पी.अहिरवार ने जिले के समस्त प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. एवं हाई स्कूल तथा समस्त विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों आदि को दिए है।
    जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि पात्र सहायक शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान देना (ऐरियर), समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को छटवें वेतनमान की प्रथमवार द्वित्तीय किश्त के ऐरियर का भुगतान, प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति हेतु प्रस्ताव एवं एरियर का भुगतान नियमानुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत कर, नियमानुसार समस्त कर्मचारियों के अवकाशों का निराकरण समय सीमा में करें। शिक्षक एवं कर्मचारियों को स्वत्वों का निराकरण, वेतन निर्धारण, ऐरियर, जी.पी.एफ., जी.आई.एस., एफ.बी.एफ., आई.सी.सी., अर्जित अवकाश, नगदीकरण आदि सेवा निवृत कर्मचारियों की समस्याओं का भी तत्काल निराकराण करें।

सर्पदंश के एक प्रकरण में 50 हजार की सहायता
शिवपुरी 30 नवम्बर का. अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने तहसील पोहरी के ग्राम टोरिया जागीर निवासी श्री दक्खों बेबा नकुला जाटव की सर्पदंश से मृत्यु होने पर मृतिक के निकटतम वारिस एवं परिजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत की गई है।

वनवासी परिवारों के 18 मेघावी छात्रों को मिली 94 हजार की छात्रवृति
शिवपुरी 30 नवम्बर का. एकलव्य शिक्षा विकास योजना के तहत तेंदूपत्ता तोडऩे वाले मजदूरों, फड़ मुंशियों तथा प्रबंधकों के 18 मेघावी छात्रों को शिक्षण सत्र 2010-11 में 94 हजार की राशि छात्रवृति के रूप में दी गई है।
वन संरक्षक वन मण्डल शिवपुरी श्री आर.डी.महला से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है इस योजना में तेंदूपत्ता तोडऩे वाले मजदूरों, फड़ मुंशियों तथा प्रबंधकों के ऐसे मेघावी छात्र-छात्राएं जो वार्षिक परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें इस योजना के तहत 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक की राशि छात्रवृति के रूप में प्रदाय की जाती है। जिले में वर्ष 2010-11 में इस योजना के तहत 18 छात्रों को 94 हजार की छात्रवृति दी गई जबकि शिक्षण सत्र 2011-12 में 16 छात्रों को 63 हजार 887 रूपये की राशि प्रदाय की जावेगी।
गौरतलब है कि एकलव्य शिक्षा विकास योजना का शुभारंभ 15 नवम्बर 2010 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की मुख्य अतिथि में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित एक समारोह में किया गया था।

सेवानिवृत होने पर 3 शासकीय कर्मी हुए सम्मानित 
शिवपुरी 30 नवम्बर का.विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारियों में से आज 3 शासकीय कर्मियों के सेवानिवृत होने पर उन्हें जिला पेंशन अधिकारी एम.एस.पेंकरा ने पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. प्रदाय कर शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
सेवानिवृत होने वाले शासकीय कर्मियों में उपपंजीयक पोहरी गोपालदास खण्डेलवाल, शा.उ.मा.वि.शिवपुरी की अध्यापिका श्रीमती पुष्पा मुले और प्रधान आरक्षक शिवपुरी गयाप्रसाद को पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. प्रदाय कर, उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक पेंशन अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, ए.एस.दुबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।