मण्डी कर्मचारियों का प्रांतीय अधिवेशन होगा कोलारस में

शिवपुरी, कोलारस 21 नवम्बर का. मप्र0 बोर्ड मण्डी कर्मचारियों का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 18 दिसम्बर 2011 को मण्डी प्रांगण कोलारस में जिला शिवपुरी में आयोजित किया जायेगा। महासंघ द्वारा नियुक्त प्रान्तीय अधिवशन में प्रदेश भर के मण्डी कर्मचारी एकत्रित होंगे इस अधिवेशन मे मण्डी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जिसमें मण्डी कर्मचारियों का एकीकरण सभी वर्ग कर्मचारियों को वेतन भुगतान की सम्पूर्ण व्यवस्था मण्डी बोर्ड से करने एवं सचिवों के पदनाम परिवर्तित कर अधिक अधिकार समपन्न बनाने एवं  मण्डी बोर्ड सेवा के दिवंगत कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति योग्यता अनुसार बोड्र्र सेवा में ही करने आदि पर गहन विचार निर्णय लिया जावेगा।

लोधी ने बताया कि इस संबंध में ज्ञापन दिनांक 8 नबम्बर 2011 को माननीय विधि विधाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया को दिया जा चुका है लोधी ने जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में कृशि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया को मुख्य अतिथि के रूप में एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष इस्माइल डेानियल, उप प्रांत अध्यक्ष कदम सिंह, महामंत्री बीएस शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष एचपी शर्मा,वीरेन्द्र कुमार नरवरिया, एस एस जयसवाल,गिर्राजशरण गर्ग, हरविलास, विनोद गुप्ता, नरेन्द्र पचोरी, लोकेन्द्र चंद,बृजवल्लभ भार्गव, शिवकुमार शर्मा,भरत सिंह तौमर, राजू गौड,रघुनाथ लोहिया धनीराम चौकसे आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।