स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर बांटे मरीजों को फल

शिवपुरी 25 नवम्बर का. शिवपुरी ही नहीं बल्कि संभाग और प्रदेश व देश भर में बीड़ी उद्योग के विकास के लिए स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल ने जिस लगनशीलता व कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर बीड़ी उद्योग को व्यवसाय का रूप दिया उससे आज बीड़ी उद्योग संपूर्ण देश भर में प्रकाशमान है। ऐसी महान विभूति की पुण्य स्मृति को प्रतिवर्ष उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी व बीड़ी नं.72 परिवार के संचालक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया) अपने ईष्टमित्रों व परिजनों के साथ मनाते आए है और इस बार भी स्व.अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि शिवपुरी में पुण्यमयी कार्यों के साथ मनाई गई। जिसमें प्रात: जिला चिकित्सालय पहुंचकर बल्लू भैया ने चिकित्सालय के प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और पिताजी की पुण्यतिथि स्वरूप फल व खिलौने वितरित किए गए।

बीड़ी नं.72 परिवार शिवपुरी के संचालक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया) द्वारा बीड़ी नं.72 परिवार के संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल के पदचिह्नों पर चलकर बीड़ी उद्योग को संचालित कर रहे है यही कारण है कि प्रतिवर्ष स्व.अग्रवाल की पुण्यतिथि पर समाजसेवी व मानव सेवा के कार्य किए जाते है। इस क्रम में आज 25 नवम्बर को बल्लू भैया अपने ईष्टमित्रों व परिजनों के साथ सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां हर मरीज को केले, चीकू, अनार, मौसम्मी व पपीता से भरे हुए पैकेट वितरित किए। साथ ही बच्चों के लिए खिलौने भी दिए गए। जनरल वार्डों में फल वितरण के साथ शिशु रोगी एवं प्रसूताओं व गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों को भी फलों के पैकेट प्रदान किए गए। इस सेवा के चरण में  बल्लू भैया के साथ राजेश गोस्वामी, गजेन्द्र यादव एडवोकेट, मुश्ताक खान, हनी माटा, हिमांशु, वासित अली, तरूण, बल्देव नरूला, घनश्याम, धर्मेन्द्र, जगदीश, गुड्डू चौहान, राजकुमार राठौर, पत्रकार विक्रम सिंह रावत, राजू यादव, संतोष शर्मा, विजयकरण, बहादुर सिंह, देवेन्द्र रावत, श्यामबीर तोमर, प्रमोद श्रीवास्तव, मनीष बंसल, कृष्णबल्लभ शर्मा,गिरीश शर्मा, राहुल अवस्थी, नीलेश कोटिया, चन्द्रेश शर्मा, अवधेश शिवहरे, श्री जैन साहब, राहुल कौशल व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
 
आज होगा अखण्ड रामायण पाठ
 
बीड़ी उद्योग के लिए किए गए योगदान स्वरूप स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल की पुण्यतिथि को उनके पुत्र त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया)द्वारा सेवा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में जहां 25 नवम्बर को जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर सेवा के कार्यों की शुरूआत की। इसी चरण में आज शनिवार 26 नवम्बर को अपने प्रतिष्ठान स्थानीय शक्कर मील वायपास पर श्री अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। जहां सभी धर्मप्रेमी इस आयोजन में भाग लेंगे वहीं 27 नवम्बर को श्री अखण्ड रामायण पाठ के समापन व पुण्यतिथि के रूप में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी नागरिकों से इस भण्डारे में आकर प्रसाद लेने की अपील बीड़ी नं.72 परिवार द्वारा की गई है।