विकलांग दिवस से 4 दिवसीय नि:शक्तजनों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

शिवपुरी 21 नवम्बर का. विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2011 से नि:शक्तजनों के लिए 4 दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं स्थानी पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएंगी। उक्त आशय की जानकारी आज अपर कलेक्टर श्री आर.बी.प्रजापति की अध्यक्षता में प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में जिला पुलिस अधक्षक श्री आर.पी.सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, मंगलम के सचिव श्री राजेन्द्र मजेजी एवं सयुक्त सचिव जिनेन्द्र जैन सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को जबावदारियां निर्धारित की गईं। सामाजिक न्याय के उपसंचालक श्री एच.आर.वर्मा ने बताया कि 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग दिनों में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से एथेलेटिक्स के तहत अलग-अलग दूरियों की दौड़ें, गोला एवं भाला फेंक, लम्बी एवं ऊंची कूंद, ट्राई साइकिल रेस के अलावा, फोटोग्राफी, मिट्टी के बर्तन बनाना, पेंटिंग, बांस के बर्तन बनाना, चित्रकलां, लेखन आदि कलाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।